गाजीपुर में 2750 छात्रों ने दी नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा, 85 रहे अनुपस्थित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नीट यूजी प्रवेश परीक्षा-2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 2835 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2750 ने परीक्षा दी, जबकि 85 अनुपस्थित रहे।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इनमें लूर्दर्स कान्वेन्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, एमएएच इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज और राजकीय सिटी इंटर कॉलेज शामिल थे। अधिकारियों ने सघन तलाशी के साथ सभी केंद्रों की व्यवस्थाओं की जांच की।
?![]() |
कड़ी सुरक्षा में हुई परीक्षा। |
शाम 5 बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। गाजीपुर की योगिता राय ने बताया कि उनका पेपर अपेक्षा के अनुरूप रहा। छात्रा नीतू ने परीक्षा को मध्यम स्तर का बताते हुए सफलता की उम्मीद जताई।
हालांकि, पुरुष अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की। उनके अनुसार पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी और परीक्षा डेस्क व ब्रांच की सफाई भी नहीं की गई थी। परीक्षा के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और उनकी टीम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
?