मिड-डे मील में गड़बड़ी रोकने के लिए सख्त कदम...राजधानी से पहुंची टीम ने गाजीपुर के स्कूलों में की जांच
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में पीएम पोषण योजना के मिड-डे मील की सोशल आडिट जांच के लिए लखनऊ से आज सोमवार को विशेष टीम पहुंची। विशाल पाठक और देवानुज तिवारी के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने 20 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। टीम ने स्कूलों में मिड-डे मील व्यवस्था, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और रखरखाव का जायजा लिया।
रसोइयों की ड्रेस, किचन की स्थिति, हाथ धोने की व्यवस्था, शौचालय और पेयजल की सुविधाओं की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान किचन में साफ-सफाई की कमी और खाद्य सामग्री के अव्यवस्थित रखरखाव पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई। प्रधानाध्यापकों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए कि छात्रों को दिया जाने वाला भोजन मेन्यू के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।
?अधिकारियों ने चेतावनी दी कि सोशल ऑडिट में कोई गड़बड़ी या शिकायत मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोशल ऑडिट का मुख्य उद्देश्य योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।
टीम ने स्पष्ट किया कि मिड-डे मील में किसी प्रकार का घोटाला या भ्रष्टाचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमित रूप से सोशल ऑडिट किया जाएगा और योजना से जुड़े सभी पक्षों की जांच की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान संत कुमार गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, कृष्ण यादव ,डेजी शर्मा,नेहा सिंह,जय प्रकाश राय,मंजू पाल,शिला सिंह,अशोक कुमार,आशीष कुमार,विजयेंद्र सिंह,बिरज,प्रियंका सिंह, धनंजय, विवेक यादव, नवनीत समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। लखनऊ से आई टीम के अधिकारियों ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य मिड-डे मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
?