दहेज हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी विवाहिता की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक दिन पूर्व पीड़िता फुलेश्वरी देवी जो की मऊ की रहने वाली है।
पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि पीड़िता के पति लक्ष्मी सोनकर जब गुड्डू सोनकर गोरख सोनकर अच्छे लाल सोनकर और प्रदीप ने दहेज के लिए प्रताड़ित करके मेरी बेटी की हत्या कर दी थी। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। उसी क्रम में गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मी सोनकर और जिनका देवी को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रसूलपुर में एक दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। मृतका महिला की पहचान निशा 30 पत्नी लक्ष्मी सोनकर के रूप में हुई है। ससुराल पक्ष के लोग निशा को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर ले गए, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना पर पहुंचे मुबारकपुर थाना प्रभारी निहार नन्दन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मायके वालों ने निशा की मौत को हत्या बताते हुए ससुरालियों के आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता के परिजनों ने शादी के कुछ समय बाद से ही निशा के पति लक्ष्मी सोनकर, देवर प्रदीप, जेठ गुड्डू सोनकर, जेठानी आरती दहेज के लिए निशा की प्रताड़ित करने लगे। आए दिन निशा के साथ मारपीट और घर से भगाने जाने की घटनाएं होती थीं। 2 मई को निशा ससुराल पहुंची। लोगों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि घटना में जो भी लोग शामिल होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
?