गाजीपुर में 12वीं का विद्यार्थी शस्त्र के साथ गिरफ्तार, कोचिंग जाने के लिए निकला, भेजा गया जेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना पुलिस ने हमीद सेतु के कालुपुर त्रिमुहानी से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जमानियां कोतवाली क्षेत्र के फईपुर निवासी प्रियांशु यादव के रूप में हुई है।
उपनिरीक्षक अंगद सिंह आरक्षी चंचल के साथ वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से एक .32 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किए। साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी इंटरमीडिएट का छात्र है, जो कोचिंग जाने के बहाने घर से निकला था।
प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि वह जल्द अमीर बनना चाहता था। उसका 8-10 युवकों का गिरोह है, जो लूटपाट और हथियारों की खरीद-फरोख्त करता है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपराध जगत में नाम कमाना चाहता था, इसलिए पढ़ाई छोड़कर इस रास्ते पर चल पड़ा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।