Today Breaking News

गाजीपुर में टेबल फैन में करंट उतरने से युवक की मौत, एक माह पूर्व हुई थी शादी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के इटहां गांव के 28 वर्षीय चंदन की टेबल फैन में करंट लगने से मौत हो गई।
घटना मंगलवार रात की है। चंदन घर के बरामदे में सो रहा था। गर्मी लगने पर उसने टेबल फैन को अपनी तरफ घुमाया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। फैन के साथ वह नीचे गिर पड़ा। करीब 20 मिनट बाद परिजनों को घटना का पता चला।

परिजन तुरंत उसे सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं।

चंदन दो भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। एक माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। पत्नी दीपा के हाथों में लगी मेहंदी का रंग भी अभी उतरा नहीं था। घटना से परिवार टूट गया है। पत्नी दीपा और मां सुभावती का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
 '