Today Breaking News

दमन में सड़क हादसे में गाजीपुर के युवक की मौत, परिवार में कोहराम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के गांव ढढनी निवासी बिहारी चौरसिया की दमन में सड़क हादसे में मौत हो गई। बिहारी अपने पिता बालकृष्ण चौरसिया के साथ दमन-दीव में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे।
शुक्रवार शाम को करीब 3 बजे बिहारी साइकिल से कंपनी जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

दमन पुलिस ने गांव ढढनी में परिवार को इस दुर्घटना की सूचना दी। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक छा गया। सोमवार देर रात रिश्तेदारों की मदद से एंबुलेंस के जरिए शव को गांव लाया गया। शव को देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।

मंगलवार दोपहर में गाजीपुर के ताड़ीघाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना से बिहारी के वृद्ध माता-पिता बेहद दुखी हैं।
 
 '