Today Breaking News

गाजीपुर में हुई बारिश से गर्मी से मिली राहत, शहर की सड़कों पर जलभराव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के अलावा सुहवल, मोहम्मदाबाद और सैदपुर जैसे ग्रामीण इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश हुई। कई जगह बारिश के पानी से जलमग्न हुई सड़कों पर लोगों को आने-जाने में कठिनाई हुई, वहीं कम बारिश वाले क्षेत्रों में फिसलन के कारण दिक्कतें बढ़ीं।
मौसम विभाग ने जिले के लिए बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।जानकारों के अनुसार, अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा।

मौसम विभाग की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, गाजीपुर जिले में अब तक 467.2 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 13 प्रतिशत कम है।

बारिश के बाद किसानों में भी राहत की भावना है। उमस भरी गर्मी से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था, वहीं खेतों में नमी की कमी से किसानों की फसलें भी प्रभावित हो रही थीं। अब बारिश होने से खेती-किसानी को फायदा मिलने की उम्मीद है।
 
 '