Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, तलाश के लिए NDRF टीम बुलाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुवापुर निवासी गोपी की गंगा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। यह घटना बृहस्पतिवार को हुई। सूचना मिलते ही सदर तहसीलदार और करंडा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने युवक के शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि रात तक एनडीआरएफ की टीम पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि वे शव की तलाश में पूरी मदद करेंगे।

घटना के बाद मृतक गोपी के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। 14 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका शव नहीं मिल पाया है।

मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राना सिंह करंडा, जिला पंचायत सदस्य शैलेश कुमार और पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव मौजूद रहे। पूर्व प्रधान मुन्ना कुमार, पवन पांडे सहित कई ग्रामीण भी वहां थे।

अधिकारियों ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। स्थानीय प्रशासन ने इस दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। गंगा नदी में नहाने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों पर भी विचार किया जा रहा है।
 
 '