Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस अफसरों की अपील- यातायात नियमों का करें पालन, हेलमेट- सीट बेल्ट लगाएं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शुक्रवार से पूरे नवंबर माह को 'यातायात माह' के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा के प्रति लोगों को जागरूक करना है। पुलिस कार्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।
अभियान का मुख्य लक्ष्य लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जिलेभर में रैलियां, गोष्ठियां, नुक्कड़ नाटक और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यातायात पुलिस लोगों को पंपलेट बांटकर सुरक्षा नियमों की जानकारी देगी। साथ ही, नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह अभियान सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की।

अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि शासन की मंशा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम करना है। उन्होंने इस जागरूकता अभियान को इसी दिशा में एक सार्थक कदम बताया और सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जताई।
 
 '