Today Breaking News

ददरी मेला को लेकर करीमुद्दीनपुर, ताजपुर डेहमा में ठहरेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

गाजीपुर। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बलिया के सुप्रसिद्ध ददरी मेला में गाजीपुर के लोगों की सहुलियत के साथ भागीदारी का ख्याल रखा है। उन्होंने प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का कुछ स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव का इंतजाम कराया है। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि मुंबई से दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस तीन नवंबर को करीमुद्दीनपुर, ताजपुर-डेहमा तथा चितबड़ागांव स्टेशन पर रुकेगी। दुर्ग से छपरा तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस का सिर्फ ताजपुर-डेहमा में ठहराव होगा। कुर्ला-बरौनी एक्सप्रेस यूसुफपुर, करीमुद्दीनपुर तथा ताजपुर-डेहमा स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह चार नवंबर को रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस का चितबड़ागांव, ताजपुर-डेहमा, करीमुद्दीनपुर में ठहराव होगा। छपरा-नई दिल्ली तक चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस तथा छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस भी चितबड़ागांव, ताजपुर-डेहमा, करीमुद्दीनपुर में रुकेगी। इनके अलावा पवन एक्सप्रेस चितबड़ागांव, ताजपुर-डेहमा व करीमुद्दीनपुर में ठहरेगी।

पहली से बदलेगी समय सारिणी
गाजीपुर। रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों की समय सारिणी भी बदल दी है। इस आशय का आदेश पहली नवंबर से प्रभावी होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने यह जानकारी दी। बदली समय सारिणी के मुताबिक छपरा से दुर्ग जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस अब गाजीपुर सिटी स्टेशन पर सुबह 9.53 बजे आएगी। गाजीपुर सिटी से कोलकाता जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस शाम 2.10 बजे छुटेगी। गाजीपुर सिटी से आनंद बिहार तक जाने वाली सुहलदेव एक्सप्रेस शाम 5.20 बजे प्रस्थान करेगी। छपरा-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन गाजीपुर सिटी स्टेशन पर दोपहर 11.51 बजे आएगी। गाजीपुर सिटी से वाराणसी के बीच चलने वाली डेमू सुबह 8.05 बजे खुलेगी।    
'