Today Breaking News

यूपी बोर्डः गाजीपुर भी संवेदनशील, इस्तेमाल होंगी क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाएं

गाजीपुर। यूपी बोर्ड ने अगले साल की हाईस्कूल तथा इंटर के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। साथ ही कदाचार के मामले में प्रदेश के संवेदनशील 50 जिलों में गाजीपुर को भी शामिल किया है। लिहाजा यहां परीक्षार्थियों को क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

डीआईओएस नरेंद्र देव पांडेय ने बताया कि क्रामांकि उत्तर पुस्तिकाओं से परीक्षा में उनके हेरफेर अथवा गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी। गाजीपुर में अगले साल के लिए परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। हाई स्कूल में कुल एक लाख 29 हजार 639 और इंटर में 96 हजार 271 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। इस हिसाब से पिछली परीक्षा की तुलना में इंटर में 14 हजार 700 तथा हाईस्कूल में 24 हजार 631 छात्रों की बढ़ोतरी हुई है। 

सन् 1990 के बाद पहला मौका होगा जब यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी माह में शुरू होगी। घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा छह फरवरी से शुरू होगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 14 दिन चलेंगी और 22 फरवरी को समाप्त हो जाएंगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 दिन चलेंगी और 10 मार्च को पूरी होगी। हाईस्कूल की परीक्षा की शुरूआत गृह विज्ञान तथा इंटर की हिंदी तथा सामान्य हिंदी से होगी। 

इसके बाद हाईस्कूल की हिंदी, कृषि, अंग्रेजी, संगीत गायन, उर्दू, मानव विज्ञान, रंजनकला, सिलाई, चित्रकला, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, विभिन्न भाषाएं, विज्ञान, कंप्यूटर और अंत में संस्कृत की परीक्षा होगी। इसी तरह इंटर में हिंदी, सामान्य हिंदी के द्वितीय प्रश्न पत्र के साथ संगीत, गणित, गृह विज्ञान, कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) कृषि भाग-2, इतिहास, औद्योगिक संगठन, सैन्य विज्ञान, भौतिक विज्ञान, बहीखाता तथा लेखाशास्त्र, शस्य विज्ञान, अंग्रेजी(ए), मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र, कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान, कंप्यूटर, फल एवं खाद्य संरक्षण, रसायन विज्ञान, उर्दू, भूगोल, संस्कृत, अंग्रेजी (बी) चित्रकला, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, जीव विज्ञान, समाजशास्त्र, बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार, मानव विज्ञान, विभिन्न भाषाएं आदि के प्रथम एवं द्वितीय पेपर होंगे।

'