Today Breaking News

गाजीपुर: अवैध खनन के खिलाफ डीएम का ऐक्शन

गाजीपुर। जिलाधिकारी के. बालाजी ने शनिवार को ताड़ीघाट में निमार्णाधीन पुल के पास के क्षेत्रो में बालू के अवैध खनन की शिकायत पर गंगा किनारे के क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां हो रहे खनन की जानकारी ली तथा पुल से दूसरे गांटे की दूरी को नापी कराकर उसे स्पष्ट रूप से नक्से में दर्शाकर प्रस्तुत करने को कहा। 

उन्होंने कहा कि अगर निर्माणाधीन पुल के लगभग एक किलोमीटर तक के दायरे में अगर किसी प्रकार का खनन होता है तो यह निमार्णाधीन पुल एवं अन्य पुल के छति का कारण बनेगा। निर्माणाधीन पुल के मजबूती में किसी प्रकार का प्रश्न चिन्ह न लगें जिसके लिए जिलाधिकारी ने इसको गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी जमानियां को निर्देश दिया कि यहां किसी प्रकार का खनन न होने पाये अगर कोई खनन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उपजिलाधिकारी जमांनियां, खनन अधिकारी एंव लेखपाल उपस्थित थे।
'