Today Breaking News

गाजीपुर - पार्टी उम्मीदवार प्रेमा सिंह को लेकर एकजुट दिखे सपा नेता, नामांकन में दिग्गजों का जमावड़ा

गाजीपुर। गाजीपुर नगर पालिका चेयरमैन उम्मीदवार प्रेमा सिंह को लेकर सपा में कोई किंतु-परंतु नहीं है। पार्टी उनके लिए एकजुट है। इसका अंदाजा शनिवार को उनके नामांकन के मौके पर मिला। पार्टी के लगभग सभी दिग्गज नेता मौजूद थे। यहां तक कि वयोवृद्ध नेता पूर्व विधायक अवधेश नारायण सिंह भी उस मौके पर खुद को आने से रोक नहीं पाए। अपने समर्थन में आए पार्टी के बड़े नेताओं को देख प्रेमा सिंह भी कम गदगद नहीं थीं। सबके प्रति आभार जताते हुए बोलीं-अगर नगर पालिका की जिम्मेदारी मुझे मिली तो गाजीपुर शहर को रच-रच कर सजाएंगी। सवारेंगी। हर गली रोशन होगी। 
इस मौके पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने अपने अंदाज में भाजपा पर हमला बोला। कहे कि भाजपा के सांप्रदायिक चाल से सावधान रहने की जरूरत है। भाजपा हर चुनाव में भाजपा सांप्रदायिकता का कार्ड चलती है। गाजीपुर नगर पालिका चुनाव में भी यही होता रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह चुनाव हिंदू बनाम मुसलमान नहीं विकास के मुद्दे पर होगा। शहर के बुनियादी सवालों पर होगा। 

नोटबंदी से लगायत जीएसटी के सवालों पर चर्चा होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ.नन्हकू यादव सहित पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, विधायक डॉ.वीरेंद्र यादव, पूर्व विधायक डॉ.राजकुमार गौतम, पूर्व एमएलसी बच्चा यादव, दयानंद यादव, रामधारी यादव, राजेश कुशवाहा, सदानंद यादव, सुरदर्शन यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, ललन सिंह, अशोक बिंद, मुन्नन यादव, गुलाम कादिर राइनी, परशुराम बिंद, दिनेश यादव, सुधीर यादव, राजेश कुमार यादव, राकेश यादव, फिरोज जमाल अंसारी, मोहित श्रीवास्तव, अनूप खरवार, गयासुद्दीन आजाद, डॉ.सीमा यादव, संगीता यादव, जुल्फीकार, सत्या यादव, वंशबहादुर कुशवाहा, गुड्डू यादव, रमेश गुप्त, रामयश यादव, आत्मा यादव, कमलेश श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, बाबी चौधरी, आमिर अली, डॉ.समीर सिंह, टुन्नू यादव, दुर्गेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, तहसीन अहमद, नन्हें खां, लड्डन खां आदि प्रमुख थे। अंत में प्रेमा सिंह के पुत्र प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी ने आभार जताया। प्रेमा सिंह ने अपना नामांकन दो सेट में किया।
'