Today Breaking News

गाजीपुर: सामुहिक विवाह कार्यक्रम को प्रोत्साहित करेगा प्रशासन- डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर  जिलाधिकारी के. बालाजी की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने  बताया कि वर्तमान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरत मंद, निरात्रित/निर्धर परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यकता/तलाक शुदा महिलाओं के विवाह हेतु शादी अनुदान योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए इस योजना के माध्यम से सामुहिक विवाह सम्पन्न कराकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगो को उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किया रहा है। इस क्रम जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रदेश सरकार की इस योजना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए निर्देश दिया कि वे अपने अपने नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रो में व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ पहुचाएं। इस योजना की विस्तृत जानकारी हेतु सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आशा देवी, समाज कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

'