Today Breaking News

गाजीपुर: भुड़कुडा़ की धरती पर सभी मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण- राधेमोहन सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भुड़कुड़ा भीखा साहब चेतक प्रतियोगिता में कुल तीन चक्र में 18 घोड़ों में फाइनल में वीरेंद्र यादव चौस गोला बिहार, महेन्द्र यादव चौकी गजोर आज़मगढ़, वंसनारायन यादव दिलदारनगर ग़ाज़ीपुर, आजम खान अमिलो मुबारपुर आज़मगढ़, केसव यादव भाला भोजवा ग़ाज़ीपुर, आजम खान अमिलो मुबारकपुर आज़मगढ़ कुल 6 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

जिसमें प्रथम स्थान वंसनारायन यादव दिलदारनगर ग़ाज़ीपुर का घोड़ा आया जिसके घुड़सवार संभु यादव थे।दूसरा स्थान आजम खान अमिलो मुबारपुर आज़मगढ़ का घोड़ा रहा जिसके घुड़सवार टिघुरि थे। तीसरे नंबर पर वीरेंद्र यादव चौस गोला बिहार का घोड़ा रहा जिसके घुड़सवार हीरा यादव रहे। प्रथम विजेता को एलईडी टीवी और दूसरे विजेता को साईकिल और तीसरे विजेता को कूलर दिया गया। 

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने आयोजन कर्ता को बधाई देते हुए कहा की भुड़कुड़ा की इस धरती पर सभी की मनोकामना पूरी होती है ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से आपसी प्रेम बढ़ता है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव प्रताप उर्फ मुन्ना, डॉ विपिन सिंह, डॉ अमित सिंह, डॉ खुसबू सिंह, डॉ एल एन यादव, दयाशंकर त्रिपाठी, रविन्द्र यादव रहे अम्पायरिंग का काम सुनील यादव और जय बहादुर पाण्डे ने किया उद्घोषक का काम कैलाश गुप्ता ने किया।
'