Today Breaking News

गाजीपुर: कुंती के लिए फरिश्ता बने राकेश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर कहते हैं ऊपर वाला सबकी मदद करता है। उसके लिए वह किसी को माध्यम बनाता है और दिलदारनगर कस्बे की कुंती (55) पत्नी बुद्धू चौधरी के मामले में भी ऐसा ही हुआ है। उसके लिए फरिश्ता बनें हैं बीएचयू के छात्रनेता राकेश उपाध्याय। दरअसल बीते 22 जुलाई की रात कुंती अपने घर की छत से गिर पड़ीं। हालत गंभीर थी। उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया लेकिन सवाल था कि इलाज में लाखों का खर्च कैसे और कहां से पूरा होगा। परिवार की हैसियत से यह बाहर की बात थी।

कुंती के परिवार के सदस्य चिंतित थे कि उसी बीच राकेश उपाध्याय को यह जानकारी मिली। वह अपने गृह कस्बा दिलदारनगर की कुंती के पास जाने से खुद को रोक नहीं पाए। ट्रामा सेंटर पहुंचे। चिकित्सकों से उसके इलाज के बाबत जानकारी लिए। फिर खुद और अपने साथियों से उसकी जरूरत की पूर्ति कराए। साथ ही कुंती की दवा की व्यवस्था भी बीएचयू प्रशासन से मुफ्त में कराए। कुंती के हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। बावजूद राकेश उसकी हर रोज सुबह-दोपहर-शाम हाल लेते रहते हैं। राकेश की इस नेकदिली पर न सिर्फ कुंती का परिवार बल्कि कस्बे के लोग भी सराह रहे हैं। हालांकि राकेश के लिए यह कोई पहला मौका नहीं है। पहले भी वह बीएचयू अस्पताल में पहुंचे गाजीपुर खासकर जमानियां क्षेत्र के लोगों की मदद करते रहते हैं। उनके पास साथियों की पूरी टीम है।

'