Today Breaking News

गाजीपुर: जांबाज जवान से निलने उसके घर पहुंचे बसपा नेता अतुल राय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर झारखंड में  नक्सलियों के हमले में घायल जांबाज जवान अली अशरफ से मिलने बसपा नेता अतुल राय बुधवार को उनके घर चित्रकोनी पहुंचे। वह पूरी गर्मजोशी से अली अशरफ से मिले। बातचीत में उन्होंने अशरफ अली से कहा कि उनकी जांबाजी न सिर्फ परिवार, गांव और क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे देश के लिए फक्र की बात है। उनके जैसे बहादुर जवानों पर सबको नाज है। अली अशरफ से नक्सलियों से हुई मुठभेड़ और उसमें उनके साथियों की शहादत का श्री राय इत्मिनान से किस्सा सुने। आखिर में चलते वक्त अशरफ से कहे कि खुद अथवा उनके घरवाले जब भी उन्हें याद करेंगे वह बराबर हाजिर रहेंगे।

मालूम हो कि बीते 27 जून को झारखंड के लातेहार के छिपादोहर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ा पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने लैंड माइंस ब्लास्ट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया था। उस घटना में झारखंड जगुआर (जेजे) के सात जवान शहीद हो गए थे जबकि अली अशरफ सहित चार जवान घायल हुए थे। सभी घायलों को हेलीकॉफ्टर से रांची लाया गया था और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लंबे इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अली अशरफ छुट्टी पर घर लौटे हैं। हर कोई उनसे उनकी जांबाजी उन्हीं की जुबानी सुनना चाहता है।

'