Today Breaking News

गाजीपुर: अनिवार्य विषय संग स्नातक परीक्षाएं शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षा गुरुवार को प्रारंभ हो गई। पहले दिन की परीक्षा जनपद में बनाये गए समस्त 230 परीक्षा केंद्रो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई। पहली पाली में बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अनिवार्य विषय पर्यावरण और राष्ट्र गौरव विषय की परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में बीएससी व बीकॉम के सभी वर्ष के परीक्षार्थी इस अनिवार्य विषय की परीक्षा में प्रतिभाग किये। वर्ष 2009 से सभी छात्र-छात्राओं के लिए पर्यावरण तथा वर्ष 2011 से राष्ट्र गौरव विषय की परीक्षा अनिवार्यता की गई है। विश्वविद्यालय द्वारा तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में छात्रों को एक बार इस विषय की परीक्षा देना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र इस परीक्षा को नहीं देता है तो उसका परीक्षाफल अपूर्ण माना जाएगा। इस अनिवार्य विषय की परीक्षा के साथ ही विश्वविद्यालयी परीक्षा का शुभारंभ हो गया। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रो पर सीसी कैमरे के साथ वाइस रिर्काडिंग की व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जो परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए कालेज की गतिविधियों पर ध्यान रखेंगे। सादात संवाद के अनुसार बापू महाविद्यालय केंद्र पर प्रात: पाली में 163 में से 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्राध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शाम की पाली की परीक्षा में 65 में से तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर अनिवार्य विषय के साथ परीक्षा का आगाज हुआ।

'