ट्रेन दुर्घटना पर सपा ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

सपा जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव ने देश व प्रदेश की भाजपा सरकार को संवेदनहीन बताते हुए कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है, तब से अभी तक 27 ट्रेन हादसे हो चुके हैं, लेकिन लगातार हो रहे ट्रेन हादसों को रोकने में केन्द्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। रेलवे के क्षेत्र में दावे तो बहुत लंबे चौड़े किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं दिखाई पड़ रहा है। जनता के बुनियादी सवालों से केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार का कोई सरोकार नहीं है। वह केवल थानों में जन्माष्टमी, सड़कों पर नमाज अदा करने, मदरसों में वंदे वातरम, जैसे विकसित एवं भावानात्मक मुद्दे उछालकर देश व प्रदेश की जनता का ध्यान उनके बुनियादी सवालों से हटाना चाहती है। जिसको समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में सदानंद यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, राम नारायन यादव, रामप्रकाश यादव, अरविन्द यादव, लड्डन खां, रामाशीष यादव, तहसीन अहमद, परशुराम, सुरेश यादव, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।