Today Breaking News

गाजीपुर: सईदा फैज ने शिक्षा के लिए आजीवन किया संघर्ष- नदीम अदहमी

गाजीपुर। जिले की आयरन लेडी व शाहफैज पब्लिक स्‍कूल की संस्‍थापिका मैडम सईदा फैज के सातवीं पुण्‍यतिथि पर उन्‍हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर कालेज में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष डा. मजहर हुसैन, मैनेजर अतिया अदहमी, उप निदेशक समीर अदहमी, समां अदहमी, सरदार दर्शन सिंह व शिक्षक, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने उन्‍हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक इकरामुल हक ने बताया कि सईदा फैज मैडम शिक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया। उप निदेशक डा. नदीम अदहमी ने कहा कि सईदा फैज मैडम शिक्षा और गरीबों के लिए हमेशा आजीवन कार्य करती रहीं। गरीबों के लिए उनके मन में हमेशा पीड़ा रहती थी। इसलिए प्रतिभावान गरीब छात्रों को वह हमेशा मदद करती थीं। आज भी उनके बताये हुए रास्‍ते पर हम लोग चलते हैं। इस अवसर पर सईदा फैज के जीवन में समर्पित रहने वाले लोग श्रीमति शायरा बानो, हाजरा बेगम, रामअवध को डा. नदीम अदहमी ने सम्‍मानित किया। इस अवसर पर वृद्धा आश्रम एंव जिला अस्‍पताल के मरीजों के लिए फल-बिस्‍कुट वितरण हेतु वाहन को मैनेजर अतिया अदहमी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

'