Today Breaking News

गाजीपुर - आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लखनऊ पहुंचने की दी धमकी

गाजीपुर। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं अपनी मांगों को लेकर सरकार की बेरुखी से बेहद खफा हैं और निर्णायक आंदोलन के मूड में हैं। आरटीआई सभागार में शनिवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के सम्मेलन में लामबंद रहने के संकल्प के साथ सरकार पर तीखे प्रहार किए गए। 

मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता सिंह  ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनें खुद को कमज़ोर न समझें। अगर गाज़ीपुर की किसी भी आंगनबाड़ी बहन पर कोई अत्याचार होता है तो जौनपुर से लगायत पूर्वांचल भर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं गाजीपुर पहुंच कर विभाग को घेरने का काम करेंगी। जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि, प्रदेश सरकार जिस तरह मौन व्रत धारण की है तो वह मुगालते में है। 

अब आंदोलन का अगला पड़ाव लखनऊ होगा। पूरे पूर्वांचल की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं लामबंद होकर लखनऊ पहुंचेंगी और अपने हक मिलने तक वहां डटी रहेंगी। अंत में जिलाध्यक्ष आशा पटेल ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा समस्त आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर धोखधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार छल कर रही है। कहती कुछ हैं और करती कुछ लेकिन अब उसकी यह चाल बर्दाश्त नहीं होगी। लड़ाई मुकाम तक चलेगी। सम्मेलन में ब्लॉक अध्यक्ष बिरनो अंजू चतुर्वेदी, भांवरकोल सरस्वती मिश्रा, जखनियां सावित्री देवी, मरदह विद्या देवी, सदर अमिषा गुप्ता सहित रचना सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष संजू यादव, जिला महामंत्री राममूर्ति सिंह, सीमा मौर्या, रेखा पासवान, सुनीता पांडेय, सरोज देवी, नीतू जायसवाल, गीता भारती समेत हज़ारों कार्यकत्रियां उपस्थित थीं।
'