Today Breaking News

समाजवादी युवा नेता समीर सिंह ने नगर निकाय आरक्षण के खिलाफ शासन में दर्ज कराई आपत्ति

गाजीपुर। समाजवादी युवा नेता डा. समीर सिंह ने नगर निकाय के चुनाव में नगर पालिका व नगर निकाय के अध्‍यक्ष पद आपत्ति प्रमुख सचिव नगर निकाय उत्‍तर प्रदेश के यहां दर्ज कराया है। उन्‍होने अपने आपत्ति में कहा है कि नगर पालिका गाजीपुर सामान्‍य महिला, मुहम्‍मदाबाद नगर पालिका व जमानियां नगर पालिका पिछड़ा वर्ग, जंगीपुर नगर पंचायत व बहादुरगंज नगर पंचायत पिछड़ी महिला, दिलदारनगर व सादात नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग, सैदपुर सामान्‍य महिला है। 

आरक्षण में समीर सिंह ने कहा कि जो प्रकाशन आरक्षण का हुआ है यह संवैधानिक प्रक्रिया के अनुरूप नही है। क्‍योंकि माननीय उच्‍चतम न्‍यायालय ने यह निर्देशित किया है कि किसी भी संदर्भ में 50 प्रतिशत से ज्‍यादा अधिक आरक्षण नही दिया जा सकता है। उन्‍होने अपने आपत्ति में कहा है कि जनगणना 2011 के बाद न ही गाजीपुर नगर पालिका क्षेत्र परिसिमन कोई परिवर्तित हुआ है, इसलिए आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया 10 वर्ष पहले लागू नही हो सकती है।

'