Today Breaking News

नारद राय ने बसपा से तोड़ा नाता! फेसबुक पर किया ऐलान

गाजीपुर। पड़ोसी जिला बलिया के पूर्व मंत्री नारद राय ने बसपा से नाता तोड़ लिया है। सोमवार को अपने फेसबुक एकाउंट पर उन्होंने यह ऐलान किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-नहीं दूंगा किसी को मेटेंनेंस का खर्चा। करता हूं बहुजन समाज पार्टी से सारे रिश्ते खत्म। नहीं मिला कार्यकर्ताओं को समुचित सम्मान। लगे हाथ श्री राय ने अपनी नई तीन फोटो भी अपलोड की है। मालूम हो कि श्री राय सपा सरकार के कद्दावर नेता थे लेकिन विधानसभा चुनाव के पहले सपा में शुरू हुई गृह कलह के शिकार हो गए। पार्टी के नए मुखिया अखिलेश यादव ने उनका टिकट काट दिया। आखिर में वह ऐन चुनाव के वक्त वह बसपा की सदस्यता ग्रहण किए और अपनी परंपरागत सीट बलिया सदर से वह पार्टी के उम्मीदवार बने। हालांकि उनको हार का स्वाद चखना पड़ा। उसके बाद से वह बसपा में खुद को व्यवस्थित नहीं महसूस कर रहे थे। अब बसपा छोड़ने के बाद श्री राय कहां जाएंगे। इसको लेकर भी कयास लगने लगे हैं। माना जा रहा है कि संभव हो कि वह सपा में वापसी करें। हालांकि श्री राय के करीबी सपा सरकार में मंत्री रहे अंबिका चौधरी उनसे पहले ही बसपा का दामन थाम चुके थे। फिलहाल वह बसपा में हैं लेकिन उनको लेकर भी आए दिन बसपा छोड़ने की बात उठती रहती है।
'