Today Breaking News

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर/नंदगंज। दीपावली और छठ त्योहारों को शान्ति पूर्वक व प्रेमभाव के साथ मनाने हेतु थाना में बुधवार को एक बजे शान्ति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव ने सभी से प्रेमपूर्वक त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि बच्चों को पटाका जलाते समय आप सभी को विशेष सावधान रहने की जरुरत हैं। 

पटाका घर के बाहर मैदान में जलावें बल्कि हो सके तो पटाखा का प्रयोग न करे तो और अच्छा है क्योंकि पटाखे से कई बच्चे घायल हो जाते और  वातावरण को प्रदूषित भी करता है। शांति समिति की बैठक चल रही थी की उसी बीच सीओ भुड़कुड़ा अलोक कुमार थाने में पहुच गये और एसओ कक्ष में जाकर बैठ गए  मगर उसी जगह  शांति समिति की बैठक में आना उचित नही समझे। 

बैठक में एस आई राजेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य रामसेवक जायसवाल,  रविन्द्र श्रीवास्तव, नवीन जायसवाल, विजय कुमार श्रीवास्तव, त्रिलोकी, संजय चौरसिया, मनोज जायसवाल, रामायन यादव, पप्पू राय, अलोक चौबे आदि लोग उपस्थित रहें।

'