Today Breaking News

गाजीपुर: महिला आंगनबाडि़यों का दूसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जारी धरना प्रदर्शन के 46वें दिन विकास भवन परिसर में क्रमिक अनशन के दूसरे दिन मरदह ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अनशन किया। क्रमिक अनशन में मरदह ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री शांति गुप्ता, लालसा देवी, गिरिजा देवी, कलावती, सविता, किरण, सुमित्रा यादव, प्रमिला यादव आदि शामिल रही। 

इस दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सिंह ने बताया कि बुधवार को कासिमाबाद ब्लाक की कार्यकत्रियाँ विकास भवन पर क्रमिक अनशन करेंगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक अमरनाथ दुबे ने कहा कि पूरे जनपद में प्रत्येक ब्लॉकों पर पुष्टाहार का वितरण नहीं होगा तथा हड़ताल के दौरान अन्य विभागीय कार्य भी नहीं करने हैं। जिला मीडिया प्रभारी राजेश एडवोकेट ने कहा कि भावरकोल ब्लाक व भदौरा ब्लाक की परियोजना अधिकारी होश में आ जाएं हमारी कार्यकत्री बहनों का उत्पीड़न बंद कर दें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी परियोजना में कार्यकत्रियाँ पुष्टाहार ना लें। 

तिलकू कुशवाहा ने कहा कि अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डरने की जरूरत नहीं। लड़ाई अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस दौरान सतीश गुप्ता, पुष्पा कुशवाहा, कुसुम, सितारा, तारा, अनीषा गुप्ता, गीता सिंह, गीता गुप्ता, आशा देवी, शशीकला, तारा कुशवाहा, निर्मला देवी, शैल कुमारी समेत तमाम कार्यकत्रियाँ मौजूद रही। धरने की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रुबीना बेगम तथा संचालन मीरा सिंह ने किया।

'