Today Breaking News

गाजीपुर: जग गया मुर्दा, श्मशान घाट में मची अफरा-तफरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के प्राचीन श्‍मशान घाट पर मंगलवार को चिता पर रखे शव में हरकत आ गयी जिससे परिजन घबरा गये और उसे आनन-फानन में पास के नर्सिंग होम में ले गये लेकिन चिकित्‍सकों ने उसे फिर मृत घोषित कर दिया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उमेश सिंह 45 वर्ष निवासी जमसड़ा दुल्‍लहपुर की मौत हो गयी। जिसका अंतिम संस्‍कार करने के लिए उनके परिजन श्‍मशान घाट गाजीपुर ले आये। 

श्‍मशान घाट पर जब मनोज का शव चिता पर रख दिया गया और आग लगाने की तैयारी हो रही थी कि शव में कुछ हरकत दिखा। शव में हरकत देखकर परिजन व आस-पास के लोग भौंचक रह गये और शव को आनन-फानन में पास के शम्‍मे हुसैनी नर्सिंग होम में ले गये। जहां चिकित्‍सकों ने जांच-पड़ताल के बाद पुन: उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों का दिल नही माना और शव को जिला चिकित्‍सालय ले आये लेकिन वहां पर भी डाक्टरों ने उन्‍हे मृत घोषित कर दिया।
 
 '