Today Breaking News

गाजीपुर: धूमधाम से मनाया गया प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देश के प्रथम राष्‍ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाया गया। कायस्‍थ चित्रगुप्‍त महासभा के तत्‍वावधान में देश के प्रथम राष्‍ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर पीरनगर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कार्यक्रम एवं गोष्‍ठी आयोजित हुई। 

गोष्‍ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्‍यक्ष संदीप कुमार श्रीवास्‍तव ने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्‍वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे। जिन्‍होने भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई व स्‍वतंत्र भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति थे। 

सम्‍पूर्ण देश में अत्‍यंत लोकप्रिय होने के कारण उन्‍हे राजेंद्र बाबू या देश रत्‍न कहकर पुकारा जाता था। उन्‍हे देश के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया था। इस गोष्‍ठी में मुख्‍य रूप से परशुराम लाल, अजय श्रीवास्‍तव, सुशील श्रीवास्‍तव, विजय प्रकाश श्रीवास्‍तव, राजेंद्र अस्‍थाना, धन्‍नजय श्रीवास्‍तव, प्रकाश लाल, मान्‍यम श्रीवास्‍तव, अशोक श्रीवास्‍तव आदि थे।

'