Today Breaking News

गाजीपुर: रेलवे क्रासिंग को लेकर ग्रामीणों ने किया रेल राज्य मंत्री के कार्यालय पर प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेलवे विभाग द्वारा गोड़ा गांव स्थित मानवरहित रेलवे क्रासिंग बंद होने को लेकर गोड़ा गांव के महिलाओं व पुरुषों ने रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान अरविंद बिंद के नेतृत्‍व में रेल राज्‍य मंत्री के प्रतिनिधि सुनील सिंह को पत्रक दिया गया। 

सुनील सिंह ने ग्रामीणों को आश्‍वासन दिया कि मंत्री जी से बात कर और रेलवे विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर कोई न कोई उपाया निकालकर आप लोगों को सूचित कर दिया जायेगा। बताया जाता है कि गेट संख्‍या 22 से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है जिसमे गौसाबाद, गोड़ा, बीकापुर, सोहिलापुर, मिरनापुर, चौकियां, फतेहपुर सिकंदरा आदि गांवों के अलावा शहरी लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है। गेट संख्‍या 22 के आस-पास कई लोगों का मकान है। 

जिससे आने वाले समय में काफी दिक्कत होगी। गोड़ा रेलवे क्रासिंग पर रेलवे विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है तभी ग्रामीणों ने विरोध करना शुरु कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी नसीम अख्‍तर हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। जिन्‍होने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस मौके पर गुलाब बिंद, जगमोहन बिंद, लल्‍लन बिंद, संजय बिंद, कैलाश, सुधीर, सुनील, कुंती, मीरा, फूलमती, तेतरी, प्रेमा देवी, तेतरी देवी, ज्‍योति, कुसुम, राजमती, नीतू, अमित यादव, बबलू, मनोज यदव, राजनाथ यादव, नरेंद्र बिंद, रमेश बिंद आदि लोग मौजूद थें।

'