Today Breaking News

गाजीपुर: जमानियां में रंग लाई अतुल की मेहनत, बसपा के आगे सबकी जमानत जब्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां बसपा नेता अतुल राय की मेहनत का ही परिणाम रहा कि जमानियां नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर पहली बार पार्टी की जीत दर्ज हुई। पार्टी उम्मीदवार एहसान जफर ने सबकी जमानत जब्त करा दी। तीन हजार 284 वोट बटोर कर वह निर्वाचित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के संतोष कुमार वर्मा को दो हजार 875 वोट लेकर दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। 

निर्वतमान चेयरमैन चंद्रकांता गुप्त के पति पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्त दो हजार 751 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। सपा के अनिल यादव के पक्ष में एक हजार 607 वोट गिने गए। कांग्रेसी उम्मीदवार पूर्णमासी मात्र 56 वोट पाए। निर्दल जयप्रकाश गुप्त दो हजार 116, सपा के बागी उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन ओंकार नाथ यादव एक हजार 254, रामसुंदर चौरसिया 336, पुष्पा देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद 211 और अमीर हुसैन के नाम 77 वोट आया। कुल 25 हजार 767 में 15 हजार 218 वोट पड़े थे। 

इनमें 562 अवैध हो गए। नोटा पर 89 वोट पड़े थे। यह चुनाव परिणाम सपा को भी करारा झटका दिया है। सपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का जमानियां निर्वाचन क्षेत्र है। करीब 28 साल से वह इस क्षेत्र की राजनीति कर रहे हैं लेकिन महज पांच साल पहले बसपा का झंडा-डंडा लेकर आए अतुल राय विधानसभा चुनाव में जहां दूसरे स्थान पर थे वहीं अब नगर पालिका के चुनाव में उन्होंने चेयरमैन की कुर्सी अपनी पार्टी की झोली में डाल दी है।
'