Today Breaking News

गाजीपुर: किसी भी व्यक्ति के साथ न हो भेदभाव व अमानवीय कृत्य- कुसम यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राष्‍ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रविवार को पीरनगर स्थित कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्‍याओं के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी व जिलाध्‍यक्ष कुसुम यादव साक्षी ने बताया कि मानवाधिकार यह सुनिश्‍चित करता है कि किसी भी व्‍यक्ति के साथ भेदभाव व अमानविय कृत्‍य नही हो। 

इस अधिकारों में प्रदूषण मुक्‍त वातावरण में जीने का अधिकार है। पुलिस कस्‍टडी में यातनापूर्ण और अपमानजनक व्‍यवहार न हो संबंधी अधिकार महिलाओं के साथ सम्‍मानजनक व्‍यवहार और रंग, जाति, राष्‍ट्रीयता या लिंग के लिए लगातार हमारा संगठन प्रयत्‍नशील रहेगा। इस मौके पर अमन, ईश्‍वर चंद्र जायसाल, डा. वीके सिंह, अनिल यादव, रामाश्रय राम, बबलू राजभर, दीपक यादव, फखरुल हसन आदि मौजूद थें।
'