Today Breaking News

गाजीपुर: एमएलसी प्रतिनिधि ने दिया ग्राम प्रधानों, बीडीसी व प्रमुखो को नये साल की बधाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में आने वाले वर्ष की अग्रिम बधाई देने के साथ ही वक्ताओं ने क्षेत्र के विकास में सबके समवेत प्रयास और सहभागिता की आवश्यकता बताई। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास की संकल्पना को साकार करने की प्रतिबद्धता जताई। खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि रोड मैप तैयार कर विकास खण्ड को आगे ले जाने का कार्य किया जा रहा है। 

ईमानदारी पूर्वक विकास कार्यों को कराया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के साथ ही ब्लाक के अधिकारी-कर्मचारी शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। सभी योजनाओं में पात्रों का चयन करने में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह हकाडू ने सभी से सुझाव आमन्त्रित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में जो कमियां रह गयी हैं, उन्हें दूर करते हुए जल्द से जल्द अधूरे कार्यों को पूरा करने का कार्य किया जायेगा। 

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि जनप्रतिनिधि अपने आचरण और कार्यशैली में सुधार लायेंगे तो अधिकारी-कर्मचारी खुद-ब-खुद सुधर जायेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि समवेत प्रयास कर क्षेत्र में विकास कार्य कराये जांय, ताकि जनपद के अन्य ब्लाक भी यहां से प्रेरणा लेकर कार्य करें। 

एमएलसी विशाल सिंह के प्रतिनिधि पप्पू सिंह, मनिहारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह, जखनियां प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह मशाला, जिला पंचायत सदस्य चंदन यादव, डा. अनिल राय, गोविन्द यादव आदि ने नववर्ष की अग्रिम मुबारकबाद देते हुए एक स्वर से एक ही मंच तले प्रधानों, बीडीसी सदस्यों के अलावा सम्मानित लोगों को सम्मानित किये जाने के कार्यक्रम की प्रशंसा किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत रमेशचंद्र यादव, मनोज सिंह, राजेश सिंह, सुनील सिंह, गर्जन यादव, आलोक यादव, शिवशंकर जायसवाल, अर्जुन राय, रामजी सिंह, सभाजीत सिंह, गोविन्द यादव, चुलबुल यादव, अभिनव सिंह, वकील सिंह, नागेन्द्र सिंह पप्पू, मारकण्डेय सिंह, अंकुर सिंह, रामनरेश यादव, रमेश यादव, जनार्दन यादव समेत समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान व ब्लाककर्मी मौजूद रहे।

'