Today Breaking News

गाजीपुर: बैठक में जगह न मिलने पर कैबिनेट मंत्री के सामने ग्राम प्रधानों ने दिया धरना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर क्षेत्र पंचायत की बैठक मे ग्राम प्रधान भी आमत्रित थे लेकिन उनको बैठने के लिए कही जगह नही मिला तो प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव नेतृत्व मे प्रधानो ने पंचायत कार्यालय मे निन्दा प्रस्ताव पारित बी डी ओ और ए डी ओ पंचायत के खिलाफ पारित किया और कहा की हम लोगो को बूलाकर सरेयाम बेइजत किया गया है हम लोग इस अपमान का बदला लेकर रहेगे और सभी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत की बैठक को बहिसकार करते है. 

इस बदहाली को लेकर हम लोग धरना रत है जब तक हम लोगो के बीच मे मत्री जी नही आयेगे हम लोग किसी की सुनने वाले नही है इसकी खबर हम लोग लिखित रूप से मत्री जी को भेज दिए है मत्री जी  ज्यो ही क्षेत्रपचायत की बैठक से खालि हूए तुरन्त ग्रामप्रधानो की धरने मे पहुंच कर उनकी समस्या को सुने तथा कार्यवाही का आश्‍वासन 48 घण्टा के अन्दर दिये तब जाकर ग्राम प्रधान माने धरना के बीच जब मत्री जी पहुंचे तो ग्राम प्रधानों ने मत्री जी को अवगत कराया क‍ि इस बिकास खण्ड मे दो बीडीओ कि तैनाती डीएम ने कर दिया है जिससे हम ग्राम प्रधानो की दुर्दशा हो गयी है। 

मूहम्‍मदाबाद बिकास खण्ड मे तैनात बीडीओ अरूण कूमार पाण्डेय को मनरेगा का बी डी ओ का चार्ज मिला है वो कभी बिकास खण्ड पर आते नही है और मनरेगा से सम्बधीत सभी कार्य मूम्हदाबाद बिकास खण्ड से ही डील करते है उनके वजह से बाराचवर बिकास खण्ड का पूरा मनरेगा चौपठ हो गया है तत्काल उनको हटाया जाय, उनके खिलाफ प्रधानो ने मत्री जी को पत्रक दिया। दोनो मागो पर मत्री जी ग्रामप्रधानो से कहा की आप लोग जो चाहेंगे वही होगा, आप लोग मुझे 48 घंटे का बस समय दीजिए तब देखिए क्या होता है, तब जाकर ग्रामप्रधान माने। इस दौरान राजेश राय ग्राम प्रधान प्रतिनिधी, राघवेन्द्र सिहं उर्फ लालू, गोपाल सिहं, हिमाशू राय ग्रामप्रधान, अनिल यादव, भईयालाल यादव, हरेराम यादव, छांगूर राम, योगेन्द्र चोहान, नेशार खां, नईम खां दीनानाथराम, कृष्णानन्द, चन्द्रमा यादव, अखिलेश राय, हरेराम आदि ग्रामप्रधान मौजूद रहे।

'