Today Breaking News

गाजीपुर: मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह 24 फरवरी को, डीएम ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर ब्लाक विकास खण्ड के टोडरपुर गांव के शिव मंदिर पर 24 फरवरी को होने वाले मुख्यमत्री सामुहिक विवाह स्थल का जायजा जिलाधिकारी के बालाजी ने गुरूवार को पहुंच कर लिया,उन्होने टोडरपुर के ग्राम प्रधान मून्ना राजभर से ब्यवस्था के बारे एक एक प्वाईट पर डिस्कस किया तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया,मून्ना राजभर ने जिलाधिकारी को बताया की अब तक 21 जोडों का नाम गांव पता सब मेरे पास आ गया है 24 फरवरी को शादी 12 बजे से शुरू हो जायेगा,तथा बारातियो को जल पान तथा खाने पीने की उत्तम ब्यवस्था की गयी है तथा मनोरंजन के लिए आधा र्दजन भोजपुरी कलाकार भी अपना जलवा बिखेरेगे ,मुन्ना राजभर ने चार दिस्मबर को हुए 51जोडो की शादी का विडिओ क्लिप भी दिखाया जिसको जिलाधिकारी ध्यान से देखे और कहे की इतनी भीड को आपने कैसै सम्भाला तो मुन्ना राजभर ने कहा की यह सब आपकी कृपा से हो गया।जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेन्द्र मोहन शुक्ल ने बताया कि शादी वाले हर जोडे को बीस हजार रूपया उसके खाते मे जायेगा तथा दस हजार रूपया का गिफ्ट और पांच हजार रूपया अन्य खर्च पर किया जायेगा।शासन के जी वो के मुताबिक।इस दौरान खण्ड बिकास अधिकारी शिवमुर्ति को भी ब्यवस्था मे लगने को कहा।
'