Today Breaking News

रेल यात्रियों के लिए सुखद खबर, कन्फर्म टिकट के नियम में बदलाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर होली का पर्व शुरू हो चुका है। लोग घर लौटने लगे हैं। इसी बीच रेलवे ने भी यात्रियों को तोहफा दे दिया है। यह तोहफा वेटिंग टिकट धारकों के लिए है। मालूम हो कि यात्री काफी समय पहले टिकट ले लेते हैं। बावजूद उनके टिकट कन्फर्म नहीं हो पाते। इसी में कुछ राहत देने के लिए रेलवे ने एक सुविधा शुरू की है। रेलवे में महिला कोटा होता है। उसके तहत केवल महिलाओं को ही टिकट दिया जाता है। यह ट्रेन का चार्ट तक इस कोटे के तहत टिकट बुक कराया जा सकता है। अब अगर महिला कोटे के तहत आने वाली सभी सीटें नहीं बुक होंगी तो पहले वेटिंग में होने वाली महिलाओं का टिकट कन्फर्म किया जाएगा। उसके बाद भी अगर सीट बच जाएंगी तो वह सीट वेटिंग का टिकट ले चुके वरिष्ठ नागरिकों को अलॉट कर दी जाएंगी।

अभी इस कोटे के तहत बचने वाली सीटों को ऐसे ही वेटिंग वाले यात्रियों को अलॉट कर दिया जाता है। रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर में अपने सभी व्यावसायिक प्रबंधकों को महिला कोटा के तहत आने वाली सीटों के इस्तेमाल के तर्क में सुधार करने के अपने फैसले की जानकारी दी है। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि अगर ऐसा कोई भी यात्री नहीं है और सीट खाली रहती है तो ट्रेन में मौजूद टीईटी किसी अन्य महिला यात्री या वरिष्ठ नागरिक को देने के लिए अधिकृत होगा।
'