Today Breaking News

गाजीपुर: वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपने अंदर पैदा करें छात्र-छात्राएं- डा. नदीम अदहमी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के उत्प्रेरण से जिला विज्ञान क्लब द्वारा शनिवार को शाहफैज पब्लिक स्कूल में विज्ञान लोकप्रियकरण एवं जागरुकता कार्यक्रम कौतुहल विज्ञान प्रयोग प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डा. नदीम अदहमी ने नोबेल पुरस्कार विजेता एवं भारतीय वैज्ञानिक सर पीवी रमन जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होरने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना चाहिए। 

कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर सृजनात्म कता वैज्ञानिक सोच एवं किसी भी कार्य को वैज्ञानिक तरीके से करने की क्षमता विकसित होती है। मुख्य वक्ता के रुप मं डा. प्रीती उपाध्याय ने विज्ञान के कौतुहल को विस्तृ्त रुप से प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान विषय बच्चों के अंदर करके सीखनें की प्रवृत्ति उत्पन्न होती है। 

कार्यक्रम में बच्चों ने विज्ञान के कौतुहल का प्रयोग प्रदर्शन के माध्यम से प्रदर्शित किया। बच्चों ने मैगनेटिक इफेक्ट आफ करेंट, सौर्य ऊर्जा का संरक्षण, वाटर ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन प्लांट्स, आदि विषयों पर माडल प्रस्तुत किया। निबंध प्रतियोगिता में मान्या राय प्रथम, संजना सिंह द्वितीय, यसस्वी प्रजापति तृतीय, वैज्ञानिक व्याख्यान में राजेश्वरी चौबे प्रथम, अब्यय माधव द्वितीय, खुशी पांडेय तृतीय, विज्ञान माडल एवं प्रयोग प्रदर्शन में सौरेश प्रथम, श्रेयांश द्वितीय व प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

सभी को क्लेब द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यादपक-अध्यापिकायें, कर्मचारी एव छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में आसमा अजीज, नेहा, सलोनी सिंह, योगेश कुमार तिवारी, चंदन आदि लोग उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन विनय सिंह, स्वा‍गत माधुरी पांडेय एवं धन्येवाद विद्यालय की प्रधानाचार्या तसनीम कौसन ने ज्ञापित किया।

'