Today Breaking News

गाजीपुर: बच्चो के नामांकन में हो पारदर्शिता- डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के0 बाला जी की अध्यक्षता मे स्कूल चलो अभियान 2018-19 हेतु जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक राइफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों का नामांकन बढाने एवं शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु प्रत्येक विद्यालयों को रोस्टर अनुसार कार्य करना होगा। 

उन्होने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिया कि स्कूलों मे होने वाले नामांकन को चेक किया जाय तथा इसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, बी0डी0सी0 एवं ग्राम प्रधान का भी सहयोग लिया जाय। सभी विकास खण्डो मे यह कार्यक्रम कराये जाय। इसके अतिरिक्त जनपद, विकास खण्ड स्तर पर ग्राम, वार्ड एवं विद्यालय स्तर पर स्कूल चलों अभियान से सम्बन्धित मेला, गोष्ठी, रैली, प्रभातफेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन पर भी चर्चा की गयी। 

बैठक मे कस्तुरबा गाधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालन एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध मे भी जिलाधिकारी ने बारी-बारी सभी वार्डनों से जानकारी प्राप्त की जिसमे अधिकतर कस्तुरबा विद्यालयों मे पीने के पानी विद्युत एवं शौचालय खराब होने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को शिकायतो को अबिलम्ब ठीक कराने हेतु निर्देशित किया। 

कस्तुरबा विद्यालयों के कक्षा 6 मे बालिकाओं के रिक्त स्थान के सापेक्ष नामांकन के लिए गहन रूप से अभिभावक सम्पर्क चलाया जाय। आवासीय बालिका विद्यालयों मे सुरक्षा के प्रति जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिसपर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

'