गाजीपुर: पट्रोल व डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पट्रोल व डीजल के लगातार बढ़ते मूल्य को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। इस मौकें पर जिलाध्यक्ष डा. मारकंडेय सिंह ने कहा कि पेट्रोल व डीजल का दाम बेतहाशा बढ़ रहा है। 70 सालों में आज तक इतना महंगा पट्रोल व डीजल नही हुआ था। डीजल की महंगाई से किसान परेशान है और आम जनता का बुरा हाल है।
90 प्रतिशत पट्रोल का उपयोग मोटरसाइकिल वाले करते हैं। रोज दाम में बढोत्तरी होने से जनता आहत है और अधिक बोझ बढ़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार मस्त है जनता की परेशानियों से इनको कोई लेना-देना नही है। मोदी सरकार ने चार सालों में पेट्रोल का दाम तीस रुपया प्रति लीटर बढ़ा है।
कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति महोदय के नाम से ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर शफीक अहमद, रविकांत राय, देवनारायण सिंह, सतीराम सिंह, मो. समीउल्ला्ह खां, मो. राशिद, फैसल कमाल सिद्दीकी, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, रामनगीना पांडेय, लाल साहब यादव, सुनील साहू, अजय सिंह, हिमांशु साहू, चंद्रिका सिंह, राघवेंद्र चौबे, राजेश श्रीवास्तव, नंदलाल पांडेय, राजेश राय, अहमद जमाल जैदी, नरनारायण तिवारी आदि लोग उपस्थित थें।