Today Breaking News

गाजीपुर: कर्मचारियों ने त्योहार के रुप में मनाया मजदूर दिवस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा मजदूरों का त्योहार मई दिवस के रुप में विकास भवन में मनाया गया। परिषद के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एक मई सन् 1986 में पूरे अमेरिका में लाखों मजदूरों ने एक साथ हड़ताल शुरु कर दिया था जिसमे दस हजार फैक्ट्रियों से चार लाख कर्मचारी शामिल थें। सभी रेल कारखाने, वर्कशाप बंद हो गये थें। 

इस मौके पर बालेंद्र त्रिपाठी, अर्जून नाथ राय, बालेंदु त्रिपाठी, जयप्रकाश गुड्डू, श्रीकांत राय, मुन्नी, लाल, संजय कुमार राय आदि लोग थें। दूसरी तरफ मजदूर दिवस पर जिला श्रमिक समन्व् समिति द्वारा अंबिका दूबे के नेतृतव में सिंचाई विभाग से पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस निकाला। 

जुलूस सिंचाई विभाग से सरजू पांडेय पार्क में पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद श्रम विभाग कार्यालय परिसर में सभा का आयोजन किया गया। जिसमे अनंत सिंह, ओमप्रकाश यादव, शशिकांत, डा. दुर्गेश सिंह, प्रमोद मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, अरविंद कुशवाहा, सुभाष सिंह, जमुना यादव, चंद्रिका, मुक्तेश्वर श्रीवास्त्व, अफजल आदि लोग उपस्थित थें।

'