Today Breaking News

गाजीपुर: युवक का शव मिलने से हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर बरेसर थाना क्षेत्र के तिराहीपुर पुलिया से एक हजार मीटर की दूरी पर नवपुरा गांव के समीप बंधे के नीचे युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। नवपुरा गांव के ग्रामीण सुबह शौच करने बंधा के करीब आये तो देखा की एक युवक मरा पडा है। तब इसकी सूचना ग्रामीणो ने 100 नम्बीर पुलिस तथा बरेसर एसओ रामविराज सिंह को दे दिया। बरेसर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब तक युवक के चाचा का लडका शेषमल गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचा तथा वह अपने चचेरे भाई धन्नजय गुप्ता 45वर्ष पुत्र स्व० कमला गुप्ता निवासी बाकी बुर्जुग थाना बरेसर का बताया। शेषमल गुप्ता ने बताया की धन्नजय गुप्ता मिर्गी के रोग से ग्रसित था उसका इलाज रसडा़ में किसी चिकित्सक के यहां चल रहा था बुद्धवार के दिन अकेले वह दवा के लिये रसडा़ गया था जब देर रात घर नही पहुंचा तो परिवार वाले अगल-बगल पता किये लेकिन उसका पता नही चला। 

अल सुबह ग्रामीणो के माध्यम से एक युवक की मरने की सूचना मिली तो मौके पर जाकर देखा तो धन्नजय गुप्ता ही निकला। धन्नजय गुप्ता मां बाप का इकलौता बेटा था तथा उसकी तीन बहने थी तीनो बहनो की शादी हो गयी है वो घर पर ही अपनी बूढी़ मांभागीरथी देवी के साथ रहता था। इस बात की जानकारी जब धन्नजय की मां को हुई तो वो दहाडे मार कर रोने लगी। उसकी शादी दस वर्ष पहले हुई थी लेकिन मिर्गी रोग के चलते पत्नी से छूटा छटकी हो गयी थी। इस सम्बध मे एसओ रामविराज सिंह से पूछने पर उन्होने बताया की युवक की पहचान हो गयी है युवक का चचेरा भाई शेषमल गुप्ता मौके पर आकर अपने चचेरे भाई के रूप मे पहचान किया है। युवक अपने साथ एक झोला लिया था झोला में नमकीन, विस्कूट, दवा तथा सिरिंज मिला है। युवक के ललाट पर कटे का निशान है कही अज्ञात वाहन ने के धक्का लगने से उसकी मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा युवक की मौत कैसे हुई है पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। युवक का चचेरा भाई शेषमल गुप्ता ने अज्ञात वाहन के खिलाफ बरेसर थाना मे मुकदमा दर्ज कराया है।

'