Today Breaking News

गाजीपुर: सेमरा व पुरैना कटान को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी सरकार- स्वाति सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उप्र सरकार पिछले वर्ष से चार गुना ज्यादा धन बाढ नियंत्रण हेतू मुहैया कराया है तथा गाजीपुर में गंगा नदी से हो रहें सेमरा व पुरैना कटान जो बहुत ही खतरनाक स्थिति से सरकार पुरी तरह से अवगत है। इसके लिए जो भी किया जा सकता है वह सरकार करेगी। यह बाते गंगा कटान में तेजी से प्रभावित हो रहें क्षेत्र पुरैना के निरीक्षण के दौरान बाढ नियंत्रण राज्य मंत्री स्वाती सिंह ने कही उन्होंने कहा कि इस कटान को रोकने के लिए सीतापुर मे शारदा नदी के कटान को रोकने में अपनाई गयी तकनीकी पर भी विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी केन्द्र व प्रदेश सरकार जन जन के सुरक्षा व विकास के लिए तत्पर है। मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार शर्मा से कहा कि जीयो ट्युब, जीयो बैग या बोल्डर पिचिंग के माध्यम से कटान रोकने का जो भी उचित होगा, उसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। 

अभियन्ता राजेश कुमार शर्मा ने मंत्री को बताया कि जल पोतो के चलने से होने वाले बंडाल के कारण कटान बढ जाती है जो लगभग तीन किलो मीटर का क्षेत्र ज्यादा प्रभावित है। अस्वस्थ होने के बावज़ूद मंत्री स्वाती सिंह ने अपने प्रोटोकॉल को नजर अंदाज कर सदर विधायक डा. संगीता बलवंत के अनुरोध को स्वीकार कर पुरैना कटान का व पूजन बाबा के आश्रम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जमानियां विधायक सुनिता सिंह, अमरेश गुप्ता, उप जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा , अवधेश दुबे, पवन जय पांडेय, किसान मोर्चा अध्यक्ष हरेंद्र यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूद्रा पांडेय, वीभा पाल महिला मोर्चा महामंत्री, रेनु गुप्ता, शशिकान्त गीरी ,दिनेश सिंह, दीपक सिंह, रविंद्र श्रीवास्तव, मनोज बिंद, गोपाल राय साक्षी श्रीवास्तव, माया सिंह, राजकुमार चौबे व शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी सहित आदि अन्य लोग थे।

'