Today Breaking News

भारत बंदः एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ कई जगह रास्ता जाम, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वैसे देखा जाए तो एससी-एसटी एक्ट के संशोधन के विरोध में गुरुवार को भारत बंद का गाजीपुर में कोई प्रभावी असर नहीं दिखा लेकिन कई जगह विरोध में प्रदर्शन हुए। पुतला फूंका गया। रास्ता जाम किए गए। दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। गनीमत रही कि इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना नहीं हुई। स्वामी सहजानंद कॉलेज के छात्र तालाबंदी कर मुख्य गेट पर प्रदर्शन किए। फिर वह जुलूस की शक्ल में निकल विकास भवन चौराहा, पीरनगर, कचहरी, महुआबाग की दुकानें बंद कराए। उनके  लौटने के बाद दुकानें फिर से खुल गईं।

उधर मुहम्मदाबाद में वकीलों ने दीवानी कोर्ट कैंपस से जुलूस निकाला। प्रदर्शन करते हुए वह तहसील मुख्यालय के पास पहुंचे और रास्ता जाम कर दिए। उनमें आलोक कुमार राय, अनुज कुमार राय, कमला राय, शिवकुमार राय, सुशील राय, बृजेश कुमार, मनोज सिंह यादव, संतोष कुमार, मुन्ना सिंह यादव आदि थे। इसी तरह मुहम्मदाबाद क्षेत्र के ही सुल्तानपुर मोड़ व अहिरौली गांव के पास युवकों ने जाम लगाया। सुल्तानपुर में एडीएम राजेश कुमार जाम में फंसे रहे।

एनएच-31 स्थित कुंडेसर चट्टी पर लगभग डेढ़ घंटे और कोटवां-लट्ठूडीह मार्ग पर सियाड़ी गांव के सामने दो घंटे तक युवकों ने रास्ता जाम कर अपना गुस्सा जताया। बाद में पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया। जाम करने वालों में बुच्चू उपाध्याय, रानू राय, सत्यम राय, बंटी राय, बिक्की राय, पीयूष राय, बड़े दूबे, रवि राय, झुन्ना राय आदि थे। इसके अलावा कुंडेसर सहित शेरपुर, अवथहीं, मच्छटी, फखनपुरा, बढ़नपुरा, भांवरकोल, मनियां आदि चट्टी पर दुकानें पुरी तरह से बंद रहीं। इस मौके पर युवकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। सियाड़ी में रास्ता जाम करने वालों की अगुवाई धनंजय राय ने की। उधर करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में लट्ठूडीह, उतरांव मोड़, हरदासपुर और दुबिहां बाजार में दुकाने बंद रहीं। दुबिहां यूबीआई के सामने युवकों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर कुछ देर के लिए लटठूडीह-रसड़ा मार्ग जाम कर दिया। यही स्थिति कामुपुर, ताजपुर में रही। दुकानें बंद थीं। युवकों ने जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जताया और पुतला दहन किया।


'