Today Breaking News

गाजीपुर: बिजली विभाग के कर्मचारी को दलित उपभोक्ता ने दी एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की दी धमकी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिला। पंचायत के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि अनिल सिंह यादव जो प्राइवेट मीटर रीडर के रूप में मीटर रीडिंग का कार्य करता है, जो एक दलित उपभोक्ता द्वारा फर्जी एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी गई और उससे कहा गया कि उस उपभोक्ता की संपूर्ण बिल और ₹15000 ऊपर से तत्काल पहुंचा दो अन्यथा तुम्हें हरिजन एक्ट में फंसा दिया जाएगा, जिसका परिणाम तुम्हारे सामने आ जाएगा। उस कथित उपभोक्ता द्वारा मीटर की रीडिंग कम दर्शाए जाने का दबाव अनिल यादव प्राइवेट मीटर रीडर पर बनाया जा रहा था। कथित उपभोक्ता का बकाया लगभग ₹35000 है जिस पर उसकी लाइन काट दी गई है लेकिन उपभोक्ता द्वारा लाइन जोड़ लिया गया है और मीटर को उखाड़कर फेंक दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी विद्युत मजदूर पंचायत ने अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को मिल कर दी। पुलिस अधीक्षक ने विद्युत मजदूर पंचायत के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि किसी भी एक्ट का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा एवं जांच कराकर न्याय किया जाएगा। मीटर रीडर संघ के विनय तिवारी ने विभागीय प्रबंधन से अपील किया कि तत्काल बकायेदार कथित उपभोक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री इंतजार अहमद, पप्पू चौबे, सुनील राय, शिव शंकर, आजाद खान, प्रदीप यादव, रामनरेश यादव, आशीष प्रजापति, नागेंद्र कश्यप, विनय श्रीवास्तव, सुनील कुमार राय, कृष्णानंद, आलोक, राकेश चौबे समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

'