Today Breaking News

गाजीपुर: गैर हाजिर मिले शिक्षक, बीएसए ने रोका वेतन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर बीएसए श्रवण कुमार ने बुधवार को कासिमाबाद क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो विद्यालयों में शिक्षामित्र सहित छह शिक्षक गैरहाजिर मिले। बीएसए ने उनका वेतन रोक दिया। साथ ही जवाब तलब करने का आदेश दिया। बीएसए सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय चवरा पहुंचे थे। वहां शिक्षामित्र राजेश कुमार हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। परिसर में गंदगी का अंबार लगा था और छात्र संख्या भी काफी कम थी। इस पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सहित अनुपस्थित शिक्षा मित्र का वेतन रोका गया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय धरवार में शिक्षा मित्र कालिका राम बिना सूचना दिए दो दिन से अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय सिधागर में सहायक अध्यापक रणवीर सिंह व अजय सिंह गैरहाजिर थे। शिक्षा मित्र अनुपमा उपाध्याय हस्ताक्षर बनाकर गायब थीं। स्कूल में काफी गंदगी मिली और सारा सामान बिखरा हुआ था। इन सभी का वेतन रोक दिया गया और नोटिस भी दी गई। बीएसए ने बताया कि स्कूलों का लगातार निरीक्षण चलेगा।

'