Today Breaking News

सीबीएसईः परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जी माउंट लिटरा स्कूल, बंधवा के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्वत ने बताया कि छात्रों को रजिस्ट्रेशन के समय आधार नंबर देना जरूरी नहीं है। सीबीएसई ने परीक्षा के लिए विषयों का समूह भी बना दिया है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को बोर्ड के हिसाब से फीस तय की है। ऑल इंडिया स्कीम के तहत 10वीं के छात्र को शुल्क के रूप में 750 रुपये देने होंगे। यदि एक विषय अतिरिक्त छात्र लेता है तो उसे 150 रुपये और देने होंगे। इसी तरह 12वीं के छात्रों को 750 रुपये पांच विषय के लिए अतिरिक्त विषय लेने पर 150 रुपये देने होंगे। रजिस्ट्रेशन मंगलवार को शुरू है। इसकी अंतिम तिथि पांच नवंबर है। उसके बाद लेट फीस के साथ नामांकन होगा। बोर्ड ने 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पहले शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन विंडो 22 अक्तूबर को बंद होगा। .

सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह वही विषय छात्रों को ऑफर करें जिसकी उनको अनुमति है। अगर कोई स्कूल ऐसा नहीं करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और इस तरह के छात्रों की उम्मीदवारी रद हो सकती है। छात्र जो नामांकन फार्म भरेंगे उनकी उम्र, सही नाम, स्कूल का नाम व अन्य जाकारियां जरूर चेक करें। सीबीएसई ने कहा है छात्रों को 11वीं और 12वीं में हिंदी में दो विकल्प तथा अंग्रेजी में तीन विकल्प हैं।

'