Today Breaking News

गाजीपुर: मुझसे करें मतदाता सूची में गड़बड़़ी की शिकायतः मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिरनो संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की नजर लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट पर भी है। वह चाहते हैं कि उस लिस्ट में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं रहे। उसमें नए वोटरों के नाम न छूटें। शनिवार को भाजपा के कैंप कार्यालय में पहुंचे श्री सिन्हा ने कार्यकर्ताओं संग बैठक की। कहे कि निर्वाचन आयोग की ओर से चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगें। उसमें नए वोटरों का नाम दर्ज कराएं। अपनी 18 साल की अवस्था पूरी कर चुके वोटर का नाम जरूर दर्ज कराएं। इस मामले में बीएलओ किसी तरह की कोताही अथवा लापवराही बरतते हैं तो इसके लिए उसे टोकें। जरूरत पड़े तो उसकी शिकायत उनसे भी करें।

इस मौके पर भाजपा के बरिष्ठ नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू, संतोष सिंह, गोवर्धन, पिंटू चौबे, बिनोद गुप्त,चंदन सिंह आदि थे। उधर वरिष्ठ नेता कुंवर रमेश सिंह पपू के नेतृत्व में ग्राम कोर, नेवादा, नखतपुर, केलही में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया गया। श्री सिंह ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवकों से मतदाता सूची में अपने नाम अंकित कराने के लिए प्रेरित किया। उनके साथ रामकृपाल चौबे, संतोष सिंह, गोवर्धन बिंद, जगदीश सिंह, गुड्डु राजभर, गुरुचरन मौर्य, रतिलाल सिंह, राजकुमार चौहान आदि थे।

'