Today Breaking News

गाजीपुर: अवैध देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बीस पेटी अवैध देशी शराब व बोलेरो गाड़ी सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार हुए है। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के दिशा निर्देश में अपराध अपराधियों के सम्बध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार की देर रात दस बजे को छोटका मरदह तिराहा पर थानाध्यक्ष शैलेश सिंह यादव, एसआई सरयू नारायण तिवारी, एसआई जयप्रकाश सिंह, एसआई प्रमोद कुमार गुप्ता, कांस्टेबल सुभाषचंद्र त्रिपाठी,व राहुल मिश्रा के साथ संयुक्त टीम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। 

तभी मुखबीर की सूचना के आधार पर मरदह- कासीमाबाद बाईपास मार्ग पर आ रहे चार पहिया वाहन को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो उसमें बैठा एक आदमी वाहन से उतर कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया व वाहन चालक जो बोलेरो गाड़ी को लेकर भागने लगा जिसे फौरन पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन कि तलाशी ली तो सीट के नीचे बीस पेटी अवैध देशी शराब 900 शीशी 200 एमएल पाई गई। जिसकी अनुमानित लागत 58500 रूपये बताई गई। 

पुलिस ने शराब सहित वाहन, चालक व एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां पूछताछ में दोनों ने अपने को शराब तस्कर बताए जो आजमगढ़ जनपद में निर्मित अवैध शराब को काफी दिनों से बिहार राज्य में सप्लाई करते थे। इस सम्बध में थानाध्यक्ष शैलेश सिंह यादव बताया कि वाहन चालक रामचन्दर राम पुत्र मुक्खू राम निवासी प्रतापपुर थाना जहानागंज आजमगढ़, रामू यादव पुत्र मुखदेव यादव निवासी जागोपुर थाना मरदह के कब्जे से शराब सहित वाहन को बरामद किया गया तथा घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त बिट्टू सिंह निवासी जमुआ थाना तरवां,जिला आजमगढ़ जो मौके से भाग गया। जिस पर मु0अ0सं0 169/18 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

'