Today Breaking News

गाजीपुर: फोन कर बैंक ग्राहकों के एटीएम से रुपये उड़ाने वाला गिरफ्तार, दो फरार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर कोतवाली पुलिस को सोमवार की आधी रात अच्छी कामयाबी मिली। बैंक ग्राहकों को फोन कर उनके एटीएम से रुपये उड़ाने वाले गैंग का एक सदस्य दबोचा गया जबकि उसके दो साथी अंधेरे में भाग निकले। पकड़ा गया गैंग का सदस्य अजय चौहान मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना स्थित कुतुबपुर का रहने वाला है। उसके फरार दोनों साथी राहुल चौहान व अविनाश उर्फ रिंकू चौहान भी उसी गांव के हैं।

पुलिस कप्तान डॉ.यशवीर सिंह ने मंगलवार की शाम पकड़े गए जालसाज अजय चौहान को मीडिया के सामने पेश किया। बताए कि शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह गश्त पर थे। उसी बीच बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि बैंक ग्राहकों के एटीए्म से रुपये उड़ाने वाला गैंग सिटी रेलवे स्टेशन कैंपस में मौजूद है। कोतवाल मय टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख दो भाग निकले जबकि एक अजय चौहान पकड़ा गया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके साथी ऐसे ही किसी का नंबर मिलाते थे। फिर खुद को बैंक कर्मी बता कर फोन धारक से बैंक के एटीएम कार्ड पर अंकित पिन नंबर तथा पासवर्ड पूछ लेते थे। फिर उसके जरिये ऑनलाइन खरीदारी अथवा खाते से अपने खाते में रुपये स्थानांतरित कर लेते थे। उनका गैंग उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, बिहार, झारखंड, दिल्ली आदि प्रदेशों में सक्रिय था और अब तक वह सैकड़ों बैंक ग्राहकों के लाखों रुपये हड़प चुके हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि गैंग के फरार सदस्य भी शीघ्र गिरफ्त में होंगे। गैंग के सदस्य ट्रेन से दिल्ली के लिए निकले थे। गिरफ्तार जालसाज के कब्जे से सात मोबाइल फोन, लैपटॉप, तीन एलईडी टीवी, हेयर ड्रायर, पांच एटीएम कार्ड, चार चेकबुक, एलआईसी बॉंड तथा आईडी कार्ड भी जब्त हुआ।

'