Today Breaking News

यूपी पुलिसः सिपाही भर्ती की निरस्त परीक्षा अब 25 व 26 अक्टूबर को होगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी पुलिस के सिविल और पीएसी के सिपाही पद के लिए सीधी भर्ती के लिए निरस्त लिखित परीक्षा की नई तिथि घोषित हो गई है। प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक नई तिथि के मुताबिक लिखित परीक्षा 25 व 26 अक्टूबर को होगी। परीक्षा में पूरी पारदर्शिता और शुचिता रखी जाएगी। इसके लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे।

मालूम हो कि सिपाही नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) तथा आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 की बीते 18 व 19 जून को हुई द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। वह परीक्षा 56 जिलों में 860 केंद्रों पर हुई थी। इलाहाबाद व एटा में पहली पाली में दूसरी पाली के लिए आवंटित प्रश्नपत्र बांटा गया था। ऐसे ही दूसरी पाली में प्रथम पाली का प्रश्नपत्र बांटा गया था। परीक्षा में गड़बड़ी व पेपर लीक की शिकायतों के बाद द्वितीय पाली में हुई परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।  परीक्षा निरस्त होने से करीब दस लाख अभ्यर्थी प्रभावित थे।

'