Today Breaking News

गाजीपुर: बच्चन सिंह सेवाश्रम हास्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन, 500 बीपीएल कार्ड धारको को मिलेगा मुफ्त दवा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज स्थित बच्‍चन सिंह सेवाश्रम हास्पिटल का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य बच्‍चन सिंह के कर कमलो द्वारा रविवार को फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर एसडीएम सैदपुर शिशिर कुमार, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, ब्‍लाक प्रमुख सच्‍चेलाला यादव, राजेश्‍वर सिंह व चंद्रकांत सीएमडी आदि लोग मौजूद रहें। 

जिसमें सीएमडी फाग्रीन ने 500 सुगर रोगी को जो बीपीएल कार्ड धारक है उनको आजीवन मु्फ्त दवा देने का वादा किया तथा उद्घाटन में उपस्थित लोगो को लगभग 51 हजार रूपये की दवा भी उपलब्‍ध करायी। बच्‍चन सिंह सेवाश्रम हास्पिटल में होमियोपैथिक चिकित्‍सक डा. सूर्यनागवंशी, स्‍त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. कीर्तिका जायसवाल व नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. राजेश द्वारा नेत्रों का परीक्षण नि:शुल्‍क दवाओं का वितरण किया गया। इस नि:शुल्‍क   शिविर में लगभग 1350 मरीजो को देखा गया तथा दवा वितरण किया गया। 

बच्‍चन सिंह सेवाश्रम हास्पिटल के प्रबंधक डा. डीपी सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कैम्‍प लगभग प्रत्‍येक महीने अस्‍पताल एवं गांव के अलग-अलग क्षेत्रों में कराया जायेगा जिससे क्षेत्र के मरीजो एवं असहाय लोगो को मदद मिलती रहें। गांव में उपस्थित गरीब एवं असहाय सभी बच्‍चों को सेवाश्रम पाठशाला में मुफ्त ट्यूशन कपड़ा एवं कापी-किता की भी व्‍यवस्‍था दी जायेगी। 

आगामी वर्षो में बच्‍चन सिंह सेवाश्रम पब्लिक स्‍कूल एवं सेवाश्रम मेडिकल कालेज खोलने का भी इच्‍छा व्‍यक्‍त की जिससे क्षेत्र का विकास हो सके और लोगो को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्‍ध हो। कैम्‍प को सफल बनाने ममें प्रबंधक मनोज मिश्रा, अनवर, राजीव, सोनू, संतोष, सुरेश, अभय, अनिल, डा. धर्मपाल, डा. दीपक, संजय, विजंता, उर्मिला आदि लोग रहें।

'