Today Breaking News

गाजीपुर: रेल राज्य मंत्री ने किया भाजपा के पद यात्रा का शुभारंभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष अवसर पर भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर द्वारा आज से 15 दिसम्बर तक गाजीपुर की सभी विधानसभाओं मे 6 टोलियों मे लगातार चलने वाली पदयात्रा का शुभारंभ गाजीपुर सदर विधानसभा के मनुआपुर चौकियां ग्राम तथाजखनियां विधानसभा के हंसराजपुर तिराहे से केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री व सांसद मनोज सिन्हा ने पार्टी झंडा दिखाकर रवाना किया तथा जंगीपुर विधानसभा के सराय पीर स्थित जय माँ दुर्गा उ मा विद्यालय तथा हंसराजपुर तिराहे व जरगो मे आयोजित  सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा जबसे सरकार मे आई है। 

तबसे देश के किसानों की आय को लगातार बढाने का प्रयास किया जा रहा है सरकार द्वारा घोषित उपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य व बाजार भाव के मूल्यान्तर को किसानों के बैंक खाते मे सरकार पहुंचाएगी।उन्होंने कहा कि सरकार का अपने लक्ष्य 2022 तक सभी परिवारों के पास स्वयं का आवास हो जाए इसके प्रति लगातार इमानदारी से प्रयास कर रहीहै। मा मंत्री ने स्पष्ट शब्दों मे इमानदारी से कहा कि देश मे इतने संसाधन नही है कि सभी निराश्रितों को एक साथ आवास मुहैया करा दिया जाए लेकिन वरियता क्रम से यह सभी जरूरत मंद को मिलेगा यह सुनिश्चित है। पूर्वी उत्तर प्रदेश आज विकास के मुख्य केन्द्र मे आ चुका है यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी के कारण सम्भव हुआ है। 

आज देश महात्मा गांधी जी का 150 वां जयंती वर्ष मना रहा है लोगों मे स्वच्छता के प्रति लोगों मे नैतिकता का भाव जागा है। सिर्फ सरकार के भरोसे देश को स्वच्छ नही बनाया जा सकता।अगर मुद्दों पर चर्चा करें तो सरकार ने स्वास्थ,चिकित्सा,आवास तथा लोगों के दशा व दिशा को बदलने के प्रति कार्य किया है।देश की तकदीर व तस्वीर बदलने का कार्य किया है।”जो दे उसका भी भला जो न दे उसका भी भला” यह कहते हुए मा मनोज सिन्हा ने  गाजीपुर के लोगों से कहा कि आपके जनजीवन को कैसे बदला जाय इसका भी प्रयास लगातार बिना भेदभाव के किया जा रहा है। 

गाजीपुर मे रेल,सडक,जल परिवहन, संचार सहित सभी विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि चाहे वह कोई हो जब तक शिक्षा मे रचनात्मक बदलाव व विकास नही होगा तब तक गाजीपुर ही नही किसी भी क्षेत्र का विकास नही होगा। मंत्री जी ने पदयात्रा को पार्टी झंडा दिखा कर चौकियां ग्राम से दुर्गा उ मा वि की लगभग दो किमी तथा हंसराजपुर तिराहे से युनियन बैंक तक की पद यात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,सदर विधायक डा संगीता बलवंत के साथ स्वयं की तथा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद का घोष करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे थे। 

यात्रा व सभा मे प्रभुनाथ चौहान, विनोद अग्रवाल, अच्छे लाल गुप्ता, अभय मौर्य, पवनजय पांडेय, मनोज बिंद, गोपाल राय, नितीश दुबे,मोहनलाल श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, सुनील कुमार, गिरजा शंकर गुप्ता, गायत्री देवी, दिनेश सिंह, शशीकांत गिरी,मुराहू राजभर, ओमप्रकाश राम, दुर्ग विजय शर्मा, उमा शंकर पाल, उमाशंकर यादव, प्रोफेसर शोभनाथ यादव, अशोक पांडे, इंद्रदेव कुशवाहा, श्रीमती सरोज मिश्रा, लाल जी गौड, श्याम नारायण राम, सुमित तिवारी, ओंकार सिंह, नीतू जायसवाल, प्रमोद वर्मा, रुद्र प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, अनिल पांडेय, रमेश प्रजापति,दिग्विजय राय, खरबू चौहान, दयाशंकर सिंह, हंसराज राजभर, वीरेंद्र चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

सैदपुर विधानसभा की भारतीय जनता पार्टी की पदयात्रा की सभी 6 टोलियां रामलीला मैदान सैदपुर से जिलाप्रभारी कौशलेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे रवाना की गयी पद यात्रा मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनिल सिंह,सच्चिदानन्द सिंह,शीला सोनकर,तेरसु यादव,लालबहादुर यादव,दीलिप गुप्ता, हरिनाथ पाल,गुरु प्रसाद गुप्ता, अचल सिंह,लालपरिखा पटवा, दया शंकर पांडेय, नरेन्द्र पाठक व राधेश्याम मोदनवाल उपस्थित रहे। मुहम्मदाबाद विधान सभा में प्रमुख नेताओं विधायक अलका राय ,विजेंद्र राय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विजय शंकर राय,कृष्णा नंद राय,प्रमोद राय,दिनेश वर्मा,राजेन्द्र चौधरी,रामजी गिरि,सतीश राय,राजेश बागी,तेजबहादुर यादव एवं प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ पद यात्रा का शुभारंभ किया गया।

'